झुंझुनू जिला मोतियाबिंद मुक्त किया जाएगा – टीबड़ेवाला
झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबरेवाला विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्री देवकरण दास झाबरमल टीबड़ेवाला चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई व जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सौजन्य से दूसरा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 55 आंखों के रोगियों की जांच व उपचार कर 24 रोगियों को चिन्हित कर उनका मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया गया जानकारी देते हुए अस्पताल प्रभारी गोविंद राम सैनी ने बताया कि इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.शीशराम गोठवाल द्वारा मोतियाबिंद आंखों से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज व उपचार कर रोगियों के ऑपरेशन किए गए जेजेटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़े वाला ने कहा है कि जिला मोतियाबिंद मुक्त किया जाएगा और ऑपरेशन समय-समय पर जारी रहेंगे तीसरा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 26 अक्टूबर को लगाया जाएगा जिसमें मोतियाबिंद के रोगी अपना सफल ऑपरेशन करवा सकेंगे प्रत्येक शिविर में रोगियों के रहने खाने-पीने व दवाइयां व चश्मे निशुल्क दिए जाएंगे जेजेटी प्रेसिडेंट बीके टीबड़ेवाला व रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित व पूजा-अर्चना के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर में डॉ एस डी सारण वह नर्सिंग स्टाफ ने भी अपनी सेवाएं दी।