चिकित्साचुरूताजा खबर

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित, 113 रोगी हुए लाभान्वित

चूरू, राजस्थान पेंशनर समाज चूरू शाखा एवं शैल्बी हाॅस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पेंशनर समाज कल्याण केन्द्र में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शैल्बी के मैनेजर राघवेन्द्र औझा ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. चिन्मय शर्मा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता, वरिष्ठ श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज गुलाटी, वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय बिंवाल एवं वरिष्ठ मस्तिष्क रोग विशैषज्ञ डॉ. अनुराग ने रोगियों की जांच कर परामर्श दिया तथा रोगियों की ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी एवं बीएमडी की निःशुल्क जांच की गई।

पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष बिरजू सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में 113 रोगी लाभान्वित हुए। पेंशनर डाॅ.एफ.एच. गौरी, सोहनलाल फगेड़िया, पूरणमल सोनी, ओमप्रकाश तंवर, हरिसिंह, शेर सिंह चौहान, सज्जनसिंह राठौड़, लक्ष्मणसिंह बीका तथा अलाइंस क्लब के भंवरलाल जांगिड़, हरिकिशन जांगिड़, शंकरलाल सैनी, ओमप्रकाश तंवर सहित अन्य ने शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button