झुंझुनूताजा खबर

एफएसओ ने फलों व सब्जियों की दुकानों से सड़े गले आइटम हटवाए

सब्जी मंडी और मंडावा मोड़ स्थित

झुंझुनूं, सोमवार को सब्जी मंडी और मंडावा मोड़ स्थित सब्जी फलों की दुकानों और ठेले वालों से फ़ूड सेफ्टी टीम ने खराब हो चुके फल और सब्जियां नष्ट करवाई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देश पर अत्यधिक गर्मी के मौसम में खराब हो चुकी सब्जियों और फलों से लोगों का स्वास्थ्य खराब न हो इसके लिए एफएसओ जय सिंह यादव को भेजकर सब्जी मंडी की बड़ी दुकानों से खराब फलो को नष्ट करवाये। सब्जी मंडी में चोपदार फ़ूड कम्पनी, अजीमुदिन फूड कम्पनी, कालू ब्रदर्स, जलसा फ़ूड कम्पनी से सड़े गले फलो और सब्जियों को नष्ट करवाया। साथ ही ताजा सामग्री बेचने की समझाइस की। इसके बाद मंडावा रोड़ पर लगे रेहड़ी ठेले वालो के यहां सामग्री चेक कर ताजा सब्जियां और फल बेचने की हिदायत दी। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली खराब सब्जियां और फल मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button