आपदा प्रबंधन समिति कंचनपुर ने
श्रीमाधोपुर,[अमरचंद शर्मा] निकटवर्ती गांव कंचनपुर में सरपंच सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन समिति कंचनपुर ने आज सोमवार को गरीबों में 53 राशन किटों का वितरण किया गया। सरपंच सुनील जांगिड़ ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से पंचायत कि आपातकालीन बैठक में ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन समिति का गठन कर जरूरतमंदों को राशन वितरित करने का फैसला किया गया। इसके तहत बैंक में खाता खुलवाकर तथा नकद राशि ग्रामीण भामाशाओ से एकत्र कर गरीब व जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया। वार्ड पंच अमर चंद शर्मा ने बताया कि एस डी एम व तहसीलदार ने ग्राम कंचनपुर का आधिकारिक दौरा कर सरपंच जांगिड़ की कोरोना महामारी प्रबंधन की प्रशंसा की तथा अन्य ग्राम पंचायतों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही। इसके साथ ही सतर्कता समिति कंचनपुर के रामावतार यादव के नेतृत्व में पिछले चार दिनों से गांव की सभी सीमाओं को सील करने का कार्य किया जा रहा है तथा गांव में अन्य राज्यो से आने वाले लोगों को होम क्वारेटिन का पालन करवाने पर जोर दिया जा रहा है।