वार्ड 1 में गंदे पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने से वार्ड वासियों का जीना हुआ दूभर
रींगस, [अरविन्द कुमार ] कस्बे के वार्ड संख्या 1 की न्यू आजाद कॉलोनी में गंदे पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने के चलते वार्ड वासियों का जीना दूभर हो गया है , जिसको लेकर वार्ड वासियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पालिका अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने बताया कि वार्ड में जगह जगह पर गंदा पानी इकट्ठा हो रखा है, जिसके निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम रास्ते तालाबों का रूप ले चुके हैं। कोविड-19 महामारी के चलते एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है, वही न्यू आजाद कॉलोनी के वासियों का गंदे पानी की वजह से सांस लेना भी कठिन हो रहा है। वार्डवासी भंवर लाल मिस्त्री व ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि आरएसडब्ल्यूएम मिल की दीवार के सहारे डाली गई पेयजल सप्लाई लाइन से गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें गंदे पानी का भराव हो जाता है, उससे आए दिन नलों में गंदे पानी की सप्लाई होती है इसको लेकर अनेक बार जलदाय विभाग व नगर पालिका में ज्ञापन दे चुके लेकिन अभी तक किसी भी विभाग द्वारा सुनवाई नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर न्यू आजाद कॉलोनी के आम रास्तों पर गंदे पानी का भराव होने के कारण लोगों का आवागमन करना मुश्किल हो रहा है,वही लोग घरों में जाने के लिए भी गंदे पानी से गुजरने के लिए मजबूर है। हाल ही में नगर पालिका द्वारा नई सड़क न्यू आजाद कॉलोनी के लिए स्वीकृत की गई है, जिसके निर्माण को वार्ड वासियों द्वारा बंद करवा दिया गया। लोगों की मांग है कि नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण से पहले सीवर लाइन डाली जाए इसके पश्चात ही सड़क का निर्माण करने दिया जाएगा। इस दौरान विषनदास जांगिड़, जगदीश, बजरंग शर्मा, लोकेश पारीक, संजय, सलीम खां, एहसान अली, मस्जिद कुरेशी, हरिसिंह, गफ्फार खां, नसरुद्दीन आदि मौजूद थे।