स्वच्छता अभियान की खुलती पोल
बुहाना [सुरेंद्र डैला] बुहाना कस्बे के वार्ड नंबर 12 के अंदर स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है। गंदे पानी का जमावड़ा होने से मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं। उपखंड मुख्यालय होते हुए भी प्रशासन स्वच्छता की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके है उसके बावजूद भी प्रशासन सवेंदनशील नजर नहीं आ रहा है। मोहल्ले वासियों पर बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। करणी सेना उपाध्यक्ष गिरवर सिंह तंवर बताया कि मोहल्ले वासियों द्वारा एसडीएम व तहसीलदार को कई बार ज्ञापन देकर गंदगी हटवाने व फोगिंग करवाने के बाबत मे सूचित किया जा चूका है। गिरवर सिंह तंवर ने बताया कि वार्ड नंबर 12 के अंदर पुराना कुआं है जो ऊपर से खुला है जिसके अंदर कई बार हादसे भी हो चुके है। उसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी। प्रशासन द्वारा कुए को बंद नहीं करवाया जा रहा है जिसके चलते बड़ा हादसा होने की सम्भावना भी बनी हुई है।