लॉक डाउन के कारण निर्माण कार्य बीच में ही रुका
फतेहपुर शेखावाटी,(बाबूलाल सैनी) कस्बे के पुराने सिनेमा हॉल के पीछे चुना चौक के पास मंडावा रोड की तरफ जाने वाला गंदे पानी के नाले की मरम्मत का कार्य लॉक डाउन से पहले शुरू हुआ था। जिसको लगभग सौ मीटर निर्माण कार्य करने के लिए तोड़ा गया था। तत्पश्चात लॉक डाउन होने की वजह से निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया। जिसकी वजह से गंदे पानी की निकासी की समस्या तो हो ही रही है इसके अलावा टूटे हुए नाले में दुर्घटना होने की संभावना हर समय बनी रहती है वार्ड के प्रदीप कुमार चौमाल ने बताया कि यह रास्ता फतेहपुर से झुंझुनू दिल्ली जाने का मुख्य रास्ता है और यह नाला भी काफी गहरा है नाला निर्माण कार्य रुकने की वजह से काफी गंदा पानी भी इकट्ठा होता है और दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में उपखंड अधिकारी को पहले भी ज्ञापन सौंपकर नाले के निर्माण कार्य की इजाजत देने के लिए लिखित में कहा गया था तथा वार्ड नंबर 25 के पार्षद रामअवतार रूथला को भी इस बारे में अवगत करवा दिया गया है ऐसे में प्रशासन को तुरंत नाले के निर्माण कार्य की इजाजत देकर दुर्घटना की संभावना को कम करना चाहिए जिससे आम लोग भी आसानी से आ जा सके।