चुरूताजा खबर

गंदे पानी की निकासी के समाधान के लिए दिया ज्ञापन

सरदारशहर बचाओं संघर्ष समिति ने

सरदारशहर, गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान के लिए सरदारशहर बचाओं संघर्ष समिति ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। पिछले 20 दिनों से घंटाघर के आगे मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, हाथी पनवाड़ी की दुकान का चौराहा एवं शिव मार्केट गंदे पानी से भरा हुआ है तथा कस्बे के आमजन अपने दैनिक कार्य के लिए इस गंदे पानी से परेशान पैदल वाहनों से आवागमन करते हैं। कस्बे के बाजार में दुर्गंध युक्त वातावरण बना हुआ है। जिससे भयानक बीमारी फैलने का अंदेशा है। आपका यह दायित्व है कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए जागरूक रहकर उस समस्या का निदान करें ताकि समस्या गंभीर रूप धारण नहीं कर सके। लेकिन शहर का दुर्भाग्य है कि आपने पिछले 20 दिनों से इस समस्या के निराकरण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इस समस्या को लेकर बाजार के व्यापारियों ने आमजन के सहयोग से रास्ता रोक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। पहले नगर पालिका के अधिकारी गिनाणी एवं गंदे नालों की सफाई करवाना शुरू करते थे। जो मुख्य बाजार लीलिया कुआं से होते हुए मोचीवाड़ा, पश्चिमी बाजार, बोडिया कुआं, सब्जी मंडी होते हुए नेताजी रोड तक नाले निकलते थे। लेकिन वर्तमान में चली ठेके प्रथा के कारण नालों में पर्याप्त सफाई नहीं होने के कारण इस समस्या ने जन्म लिया है। जो गंभीर रूप धारण कर चुकी है। नगरपालिका में पर्याप्त संसाधनों के होते हुए ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। जिससे प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत योजना कस्बे में पुरी तरह फेल हो चुकी है। इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी एवं शहर के लोगों के साथ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button