ताजा खबरपरेशानीसीकर

गंदगी फैलाने पर मोहल्लेवासियों ने दुखी होकर एसडीम को सौंपा ज्ञापन

चारों ओर फैली गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने का बना है डर

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] कस्बे के जहांगीरया कुआं के पास पिछले कुछ दिनों में सड़क के किनारे मोहल्ले में चारों ओर यहां लोग कटे में मांस के टुकड़े एवं मुर्गियां के पंख गेर जाते हैं जिसके कारण मोहल्लेवासियों का कहना कि गलियों में फेंके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है और चारों ओर फैली गंदगी के कारण पूरे मोहल्ले में मक्खियां और मच्छरों का साम्राज्य फैला है जिसे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बन गया है। दिन भर आने जाने वाले आमजन लोग इस गंदगी से परेशान हो रहा है और मोहल्ले वासियों का कहना है कि इस गंदगी को जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए जिसमें मोहल्ले के लोग को को नर्क का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके एवं ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर गोविंद जी गौड़, जगदीश गौड़, मुरलीधर गौड़, विनोद गौड़, हरि सिंह थालोर, राज कुमार जांगिड़, मनोज कुमार, भंवरलाल जांगिड़, राधेश्याम सैनी, राजेश सैनी समस्त वार्ड वासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button