गांधी वन में किया पुलिसकर्मियों, युवाओं, विद्यार्थियों, स्काउट्स-गाइड्स, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स ने श्रमदान
चूरू, भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर चल रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को पुलिस लाइन स्थित गांधी वन में श्रमदान का झाड़-झंखाड़ हटाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया। एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार, प्राचार्य दलीप पूनिया के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों, स्काउट्स-गाइड्स, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने श्रमदान करते हुए पुलिस लाइन स्थित गांधी वन से कचरा व झाड़-झंखाड़ हटाया तथा पौधे भी लगाए। इस मौके पर एएसपी फौजदार ने कहा कि गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। गांधी ने पूरी दुनिया का मार्गदर्शन किया है और आज भी उनके विचार बहुत प्रासंगिक हैं। उन्होंने श्रमदान व साफ-सफाई कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि पौधरोपण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इस मौसम में लगाए गए पौधे ठीक ढंग से सर्वाइव करेंगे। स्थानीय संयोजक रियाजत खान ने कहा कि पेड़ लगाने का कार्य अत्यंत पुण्य का कार्य है। प्रकृति हमें इतना कुछ देती है तो हमें भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करनी चाहिए। सह संयोजक रतन जांगिड़ ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के चलते आज मानवता अनेक संकट झेल रही है। हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने आगामी 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सवेरे 11 बजे नगर परिषद में सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान आरआई विजय सिंह मीणा, पूर्व बीसूका सदस्य जमील चौहान, हवलदार मेजर गिरधारी लाल, एलओ विजय पाल सिंह, उम्मेद गोठवाल, मुबारिक अली खान, महेश कुमार मिश्रा, दीपिका सोनी, दीपक बावलिया, रोहित दर्जी, हेमंत मंगल, जावेद खान, नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य, भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, स्काउट मास्टर ओमप्रकाश शर्मा, एनसीसी के बीएल मेहरा, कमल शर्मा, हबीब खान सहित महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी, विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, नागरिक उपस्थित थे।