झुंझुनू, पिरामल फाउंडेशन की गांधी फैलो रिभव कुमारी ने आज चिचड़ोली, ग्राम पंचायत भड़ौंदा खुर्द के आंगनवाड़ी में वैक्सीनेशन ड्राइव के मौके पर महिलाओं को विकलांगता के मुद्दे पर जागरूक किया। इस महत्वपूर्ण पहल में सी.एच.ओ रहीस बगडिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिमला, सहायिका अनीता एवं पताशी, आशा सहयोगिनी गीता और सुमन ने साथ दिया। रिभव ने बताया कि महिलाएं कैसे विकलांगता मुद्दे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। इस साझेदारी ने समुदाय के सदस्यों को एक साथ मिलकर विकलांगता के समस्याओं को समझने और समर्थन प्रदान करने के लिए समर्पित बनाया। मौके पर तकरीबन 11 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।मौके पर रहीस बगडिया ने महिलाओं को गर्भधारण के समय से ही की जाने वाली देखभाल के बारे में बताया और समय समय पर मां व बच्चे का जांच कराते रहने की सलाह दी । इसके माध्यम से उन्होंने एक सामृद्धिक और समर्थनशील समुदाय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया, जहां विकलांगता को समय पर पहचान कर उचित हस्तक्षेप देने के लिए समुदाय को सजग बनाने का संकल्प लिया। इस समर्थन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सरकारी योजना की भी चर्चा की गई, जिसने इस कार्यक्रम को और भी संवर्धनीय बनाया।