झुंझुनूं, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया से जुड़ी झुंझुनूं जिले की चार प्रतिभाओं को जयपुर में एक साथ सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ है। संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड- 2024 से सम्मानित किया गया। धर्मपाल गाँधी को कला एवं संस्कृति, समाजसेवा, पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी योग शिक्षक पवन कुमार सैनी, योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई, अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया को योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड- 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, नेशनल योगा खिलाड़ी विशाल कुमार बेरला, उम्मेद सिंह शिल्ला भी उपस्थित रहे। गोल्ड मेडलिस्ट योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया ने मंच पर योग कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। सुदेश खरड़िया की योग कला को देखकर कार्यक्रम में शामिल सभी लोग आश्चर्यचकित हुए और तालियां बजाते हुए खड़े होकर सुदेश का सम्मान किया। धर्मपाल गाँधी, पवन कुमार सैनी, योगाचार्य प्रीतम सिंह खुगांई और सुदेश खरड़िया को एक साथ एक मंच पर सम्मानित होने पर आदर्श समाज समिति इंडिया परिवार के सदस्यों ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार प्रकट किया है।