ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

गणेश महोत्सव में हास्य कवि सम्मेलन कल

आरती में उमड़ रही है भक्तों की भीड़

सीकर, महर्षि परशुराम पार्क के पास स्थित गणेश चौक में चल रहे पाँच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव में 5 सितम्बर, गुरूवार को रात्रि 9 बजे से विशाल हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें नामी-गिरामी कवि अपनी हास्य एवं वीर रस की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। आयोजन समिति के गिरीश प्रधान ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले 23वें गणेश पूजा महोत्सव में इस बार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शेखावाटी के प्रसिद्ध कवि हरीश हिन्दुस्तानी के संयोजन में गुरूवार को विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें उनके अलावा जयपुर के वेदप्रकाश दाधीच, आगरा के गोविन्द गौरव सहित अन्य कवि कविता पाठ करेंगे। दिनांक 6 सितम्बर, शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा के साथ बड़ा तालाब माधव सागर में प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button