प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
महात्मा फुले ब्रिगेड और नेतराम मघराज टिबड़ेवाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, आज मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित सेठ नेतराम मघराज टिबड़ेवाल राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं एवं महात्मा फूले ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में हैदराबाद एवं टोंक में हुई बलात्कार की घटनाओं के दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि हैदराबाद की महिला वेटरनरी चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ गैंगरेप कर उसको जिंदा जला दिया गया था। वहीं टोंक में भी ऐसी ही बलात्कार की घटना सामने आई थी। दोनों ही आरोपियों को सजा में फांसी देने की मांग प्रधानमंत्री से की गई है। ज्ञापन देने वालों में इंजीनियर कृष्ण जमालपुरिया महात्मा फुले ब्रिगेड झुंझुनू अध्यक्ष एवं प्रियंका सैनी छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ नेतराम मघराज टिबड़ेवाल राजकीय महिला महाविद्यालय की सैकड़ो छात्राए उपस्थित थी। गौरतलब है कि ये छात्राए महाविद्यालय से पैदल मार्च करती हुई जिला कलेक्ट्रेट पहुंची जहा पर इन्होने जमकर नारेबाजी की, उपस्थित छात्राओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त था।