ताजा खबरसीकर

15 अक्टूबर से विद्याश्रम स्कूल में होगा गरबा प्रशिक्षण

हुआ पोस्टर विमोचन

सीकर, लियो क्लब सीकर 29 अक्टूबर, 2023 को एक ऐतिहासिक गरबा महोत्सव रानी सती गार्डन में होने जा रहा है|इस कार्यक्रम की प्रशिक्षण शिविर क्लास का आज पोलो ग्राउंड स्थित,विद्याश्रम स्कूल में पोस्टर विमोचन किया गया।क्लब डायरेक्टर लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल ने बताया,प्रशिक्षण शिविर क्लास 14 दिन रहेगी जो 15 अक्टूबर से विद्याश्रम स्कूल में चलेगी। जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।लियो लॉयन अखिलेश कौशिक ने बताया इस शिविर में बच्चे,लड़कियां व महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।प्रथम 150 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर मिलेगा सेंचुरी वाटर पार्क,पावर फिट जिम,कंफर्ट वियर,तिरुपति दोसा,आशा फ्रेश लुक,फाइनल टच होम डेकोर,टॉयरश,महालक्ष्मी ज्वेलर्स,कंगन वाटर द्वारा विशेष ऑफर कूपन दिए जाएंगे।एल.डी.सी लायन सी.ए. राजीव लोचन शर्मा व लायन अशोक शर्मा ने बताया कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर सेंचुरी वाटर पार्क,पवन जोशी,आयाम एकेडमी,खम्मा घणी होलीडेज, गढ़ गणेश टेंट एंड इवेंट्स,आरोग्य टावर,सी.एल.सी. इंटरनेशनल स्कूल का सहयोग रहा।विद्याश्रम स्कूल डायरेक्टर मंजू लाटा व लियो क्लब सीकर अध्यक्ष लियो अभिषेक तिवारी ने बताया वर्कशॉप की तैयारी क्रॉसलैंड डांस क्रु से शिवाय,रोहित व उनकी टीम द्वारा करवाई जाएगी।साथ ही कार्यक्रम की तैयारियां श्री श्यामपुरा बालाजी इवेंट से लियो दीपांशु मित्तल द्वारा बड़े ही जोर-शोर की जा रही है|इस दौरान कार्यक्रम में विद्याश्रम स्कूल डायरेक्टर मंजू लाटा,लायन राजीव लोचन शर्मा, लायन अशोक शर्मा,लियो लायन मेघा अग्रवाल,लियो सारिका कुमावत,लियो पूजा चौधरी,लियो स्नेहा खेतान व लायंस पदाधिकारी लायन अशोक जयपुरिया,लायन प्रहलादराय टाॅक,लायन मोहिनीश चुग,लायन किरण खेतान,किरण तिवारी,लायन सरोज झुनझुनवाला,लायन स्वाति बंसल,लायन अर्चना शर्मा,लायन मधु सोनी,सविता अग्रवाल,अंजू अग्रवाल,लियो मुस्कान मित्तल, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button