कोविड-19 में सोशियल डिस्टेंस की पालना, गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को गर्भवती महिलाओं व बच्चों में टीकाकरण के लिये मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस (एमसीएचएन डे) पर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण से पहले आशा सहयोगिनी ने दो दिन पहले घर-घर हैडकाउंट सर्वे कर गांव में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया। हैडकाउंट सर्वे के आधार पर एमसीएचएन डे पर आई गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। वहीं नवजात शिशुओं से लेकर पांच साल तक के बच्चों का ममता कार्ड की गाइड लाइन अनुसार टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि एमसीएचएन डे पर जिले के सभी चिकित्सा संस्थान मे गर्भवती महिलाओं व बच्चो को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। इस दौरान कोविड-19 से बचाव व जागरूकता के लिये सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन किया गया। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की सेवाएं चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी हुई। सीएमएचओ ने बताया कि जिले का वह क्षेत्र, जहाँ कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है तथा कनटेन्मेंट व बफर जोन से बाहर है, वहाँ पर चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी टीकाकरण आरम्भ कर दिया गया हैै। एएनसी जांच और टीकाकरण के अतिरिक्त एएनएम और आशा सहयोगिनी ने गर्भवती महिलाओं और उनके साथ ग्रामीण महिलाओं में सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की और उनका पालन करने की भी सीख दी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण दिवस की गतिविधियां भी आयोजित की गई। एमसीएचएन डे पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच में गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन जांच, वजन, मधुमेह, हाईट, ब्लडप्रेशर की जांच की गई। जांच के दौरान चिन्हित हुई हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को समुचित पौष्टिक आहार का सेवन करने तथा आगामी नौ जून को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सक से जांच करवाने की सलाह दी गई। मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषाहार टीकाकरण दिवस पर जिले के सभी ब्लॉक में बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोमासी पर एमसीएचएन डे पर निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने टीकाकरण करवाने पहुंची महिला के साथ आये नवजात का टीकाकरण भी किया। सीएमएचओ ने इस दौरान पीएचसी भालेरी का भी निरीक्षण किया।