ताजा खबरसीकर

गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित छात्राओं का किया अभिनंदन

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में

रींगस(अरविन्द कुमार) रींगस कस्बे के निकटवर्ती ग्राम महरोली की सेठ हजारीमल मालपानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने की।प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली 16 छात्राऐं, जिनमें से 10 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार के लिए जगह बनाकर गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिनका विद्यालय परिसर में कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन करते हुए विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों के द्वारा गुलाल लगाकर साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। वहीं विद्यालय की छात्रा कोमल प्रजापत द्वारा राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। अभिनंदन समारोह का संचालन शिक्षक हरफूल सिंह ने किया। इस दौरान अविनाश शर्मा, राधेश्याम, संतोष पलसानिया, ललिता कुमारी, सोनू, सुमन कुमारी, नीलम, उर्मिला, पूजा गुर्जर, तरसीम लाल, जगदीश प्रसाद, बाबूलाल बुनकर, सोनल कंवर, मंजू बगड़ीया, रीना सोलंकी, सरोज सहित छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button