महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के तत्त्वाधान में गरिमा प्रोजेक्ट का शुभारंभ
विशेष अतिथि के रूप में दिया कुमारी सांसद राजसमंद उपस्थित रहेगी
सीकर, सबको प्यार- सबकी सेवा एवं जीओं और जीने दो के आदर्श एवं ध्येय के साथ पीड़ित एवं जरूरतमंदों के लिए अग्रसर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा गरिमा प्रोजेक्ट का शुभारंभ 12 फरवरी शनिवार को किया जा रहा है। इसका आगाज वर्चुअल समारोह के माध्यम से किया जा रहा है जिसमे सेफएक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा CSR पहल के अंतर्गत राजस्थान राज्य के 21 शहर/कस्बों में संस्था के 30 केंद्रों द्वारा चयनित 153 राजकीय कन्या विद्यालय/ महाविद्यालय में जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से माहवारी के समय स्वास्थ्य संबंधी स्वच्छता की जागरूकता एवं निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन का वितरण कार्यक्रम संस्था द्वारा किया जाएगा। इस शुभारंभ समारोह में विशेष अतिथि के रूप में दिया कुमारी, सांसद, राजसमंद, मुख्य अतिथि रूमा देवी, प्रेसिडेंट, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान एवं समारोह गौरव मिसेज इंडिया वर्ल्ड (2019 ) डॉ राशि जैन संबोधित करेंगें। संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर एस के जैन, रिटायर्ड आईपीएस, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर सीए अनिल जैन, अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक (महिला व बाल विकास कल्याण “वात्सल्य”) वीरा डॉ रश्मि सारस्वत सहित संस्था के देश भर में फैले 310 केन्द्रों के वीर- वीरायें सहभागिता करेंगे।