चुरूताजा खबरहादसा

गैस चूल्हे में आग से घर का सामान हुआ खाक

रसोई से बाहर भागकर बचाई जान

सुजानगढ़, स्थानीय वार्ड न. 43 में गत रात्रि को गैस चूल्हे पर खाना बनाते वक्त घर में हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार किराए पर रहने वाले सद्दाम लीलगर की पत्नी देर रात को गैस चूल्हे पर खाना गर्म कर रही थी। अचानक चूल्हे का पाइप लीक होने से गैस चूल्हे व सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते-देखते आग पूरी रसोई मे फैल गई। इसी रसोई में के एक ही कमरे, जिसकी छत भी कच्ची है, में सद्दाम उसकी पत्नी व उसके पांच बच्चे रहते हैं। आग लगते ही सातों लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आग के विकराल रूप धारण करने के बाद पड़ोस की छत पर जाकर रसोई की छत को लकड़ी के बांस के जरिए तोड़ा गया और वहां से पानी डालकर सिलेंडर में लगी आग को काबू में किया गया। जब तक आग को काबू में किया गया तब तक रसोई घर में रखा सारा सामान, अलमारी, कपड़े आदि जलकर राख हो चुका था। सद्दाम ने बताया कि करीब 10 हजार नगद व चांदी की पाजेब भी जल गई। पार्षद खालिद गौरी ने बताया कि प्रशासन को इस संबंध में लिखित में आवेदन करके मदद किए जाने की गुहार की जाएगी। वार्डवासियों की मांग है कि इस गरीब परिवार की प्रशासन द्वारा मदद की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button