सुबह 7:30 से दोपहर 12:00 बजे तक कर सकेंगे दर्शन
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] 24 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद से ही मंदिर, मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थल सरकार के गाइडलाइन के अनुसार बंद कर दिए गए थे। जिनको अब सरकार ने कुछ शर्तों के साथ वापस खोलना शुरू किया है जिसके तहत शनिवार को कस्बे के लक्ष्मीनाथ मंदिर सभागार में सभी मंदिर व्यवस्थापकओ तथा शहर कोतवाल उदय सिंह यादव के साथ मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें मंदिर कमेटी द्वारा तय किया गया कि 7 सितंबर से खुलने वाले मंदिरों की रूपरेखा कुछ इस तरह रहेगी। अगर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर की बात करें तो मंदिर दर्शन के लिए सुबह 7:30 बजे खुलेगा 12:00 बजे बाद मंदिर दर्शन हेतु बंद रहेंगे। सुबह की आरती भी पुजारी परिवार के अलावा कोई नहीं रहेगा। यही स्थिति शाम को आरती के समय भी रहेगी। दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को एक दूसरे के बीच लगभग 6 फुट की दूरी बनाकर रखनी होगी तथा दर्शन के लिए कम से कम समय का उपयोग करना होगा।