व्यय पर्यवेक्षक श्रीहरिशंकर पी ने एसएसटी दलों एवं चुनाव व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कर दिए निर्देश, पोस्टर बैनर हटवाए
चूरू, विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिले में नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्रीहरिशंकर पी ने शुक्रवार को जिले के राजगढ़ एवं तारानगर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे के रजिस्टरों का निरीक्षण कर निर्देश दिए। पर्यवेक्षक श्रीहरिशंकर पी ने कहा कि सभी प्रत्याशी प्रतिनिधियों को स्टीकर, बैनर व पोस्टर का खर्चा नियमित लेखों में शामिल किया जाए तथा प्रतिदिन रजिस्टर संधारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पोस्टर,पैम्फलेट, बैनर, स्टीकर सहित प्रचार सामग्री पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम जरूर छपवाया जाये तथा किसी भी प्रचार सामग्री के माध्यम से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो।
इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक ने राजगढ़ में तारानगर रोड़ अंबेडकर सर्किल पर तथा तारानगर के रविका रिसोर्ट चूरू तिराहे पर अवस्थित एसएसटी दलों का का निरीक्षण किया व वाहनों की चैकिंग करवाकर बिना अनुमति के लगाये पोस्टर, बैनर व स्टीकर हटवाए। निरीक्षण के दौरान राजगढ़ सहायक व्यय पर्यवेक्षक श्यामाकांत महर्षि, लाइजनिंग ऑफिसर निरंजन चिरानिया, अतिरिक्त व्यय पर्यवेक्षक तुलछाराम, लेखादल प्रभारी नरेश शर्मा, तारानगर सहायक व्यय पर्यवेक्षक जगदीश कटारिया सहित अन्य उपस्थित रहे।