ताजा खबरसीकर

घोड़ी पर बिठाकर लाडो की निकाली बिंदोरी

वार्ड नंबर 35 टीबड़ा का मोहल्ला मे

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] कस्बे के वार्ड नंबर 35 टीबड़ा का मोहल्ला मे राधेश्याम चावरिया ने अपनी लाडो की बिंदोरी निकाली और समाज को बेटियों का महत्व बताया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस पर मोहल्ले वासियों ने उनकी प्रशंसा की। लाडो के पिता राधेश्याम ने बताया की बेटियां आज के जमाने में बेटों से कम नहीं है, हमे लड़के लड़की में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए उन्हें समान अवसर प्रदान करना चाहिए जिसमें समाज में फैली हुई धारणाओं से बचा जा सके। इस अवसर पर मोहल्ले वासियों ने डीजे की धुन पे नाचते हुए लाडो की बिंदोरी निकाली। लाडो दीपा का विवाह मंडावा के निवासी सूरज के साथ होना है। इस अवसर पर प्रेम भारत, दिलीप, पप्पू, प्रदीप, संजय, कानाराम, राम, रामचंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button