रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चलती बस से बैग में रखे सोने और चांदी के गहने चोरी होने का मामला शुक्रवार की शाम सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस थाना में चार लोगों के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि गोपालपुरिया निवासी 55 वर्षीय रामेश्वरलाल जाट ने रिपोर्ट दी है कि वह अपनी बहू और बेटी को लाने के लिए कनवारी गांव से गोपालपुरिया गया था। सालासर से बीकानेर के लिए चलने वाली निजी बस में बैठकर कनवारी से रवाना हुआ था। इस दौरान गांव कुसुमदेसर के पास एक दफा बस रुकी। जहां से तीन युवक बस में सवार हुए, जिन्होंने बैग से सोने और चांदी के गहने निकाल लिए। उनको लेने के लिए एक सफेद रंग की कार भी आई। तीनों युवक कार में बैठकर फरार हो गए। उनको पकड़ने के लिए बस में सवार अन्य सवारियों के साथ हमने शोर भी मचाया और उनको पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे लोग कार में बैठकर भाग गए। चोरों ने बैग में रखे करीब 135 ग्राम सोने और तीन सौ ग्राम चांदी के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राजेंद्रसिंह कर रहे हैं।