जोशी शोर्ट हैण्ड निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र के 21 विधार्थियों का राजकीय सेवा में चयन होने पर विदाई समारोह आयोजित
सीकर, बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब उन्हें अच्छी शिक्षा मिले, ये बातें नाबार्ड के सहायक प्रबंधक एम.एल. मीना ने रविवार को जोशी शोर्ट हैण्ड प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित विदाई समारोह में कही। एम.एल. मीना ने कहा कि वर्तमान समय में सभी के लिए शिक्षा आवश्यक है क्योंकि शिक्षित समाज से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पारम्परिक शिक्षा पद्धति आज भी काफी महत्वपूर्ण है लेकिन यह सभी को शिक्षित नहीं कर सकती ऐसे में दूरस्थ शिक्षा छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है। उन्होनें कहा की शिक्षा के बिना बच्चों का जीवन जीरो के समान है। इसके बिना न कोई शहर और न कोई गांव विकास कर सकता है। साथ ही समाज में निरंतर प्रगतिशील रहने के लिए शिक्षित होने की आवश्यकता है। बच्चों में समाज के कार्य के साथ पढ़ाई-लिखाई के संस्कार भी डालें। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जोशी शोर्टहैण्ड के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रथम विधार्थि रहे जयकुमार जैन ओएसडी कृषिमंत्री जयपुर ने अपने संबोधन में कहा कि बालिका शिक्षा आज के परिवेश में बहुत ही जरूरी है। किसी भी राष्ट्र की प्रगति, परिवर्तन और प्रसन्नता का स्तर वहां के नागरिकों के मध्य समझ, सहयोग, पारस्परिक सम्मान, नवाचार में रुचि तथा मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के परिमाण पर निर्भर करता है। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का उत्तरदायित्व राष्ट्र तथा समाज स्वीकार कर ईमानदारी से इसका क्रियान्वयन करे। वही जिला कलेक्टर जयपुर के निजि सहायक प्रेमचन्द चोटिया की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष मे साफा एवं माला, सोल पहनाकर सम्मान किया गया। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी भावुक हो गये। आज के प्रतिपदा आर्थिक बेरोजगारी के युग में आशुलिपि की 47 वर्षो से निःशुल्क शिक्षा दे रहे लक्ष्मीनारायण चेजारा ने जोशी शौर्टहैण्ड प्रशिक्षण केंद्र के सौजन्य से 952 विधार्थियों का राजकीय सेवा केन्द्रीय कार्योलयों एवं अधीनस्थ न्यायालयों में चयन करवाया है। वर्तमान में अधीनस्थ न्यायलयों में 17, रेलवे बोर्ड में 5, कर्मचारी चयन बोर्ड में 21 एवं एसएससी में 1 विद्यार्थी का निःशुल्क शिक्षा के अंतर्गत चयन हुआ है। जिनको विदाई समारोह सुन्दरकाड के पाठ के साथ विधार्थियों को रामायण की पुस्तक एवं माला पहनाकर किया गया। प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक लक्ष्मीनारायण चेजारा ने सभी चयनित विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी चयनित विधार्थियों को रामायण पुस्तक एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक के निजी सचिव रविकांत, संजीव कुमार जोशी पीए वन विभाग, विशंभर दयाल शर्मा पीए निदेशक कॉलेज विभाग, रणजीत सिंह प्रशासनिक अधिकारी सेशन कोर्ट, मांगीलाल एएसआई स्टेनो आईटीबीपी, लालचन्द एएसआई स्टेनो आईटीबीपी, कृष्णकान्त जोशी पीए एसके कॉलेज, बंजरग सिंह मूण्ड पीए स्टेनो कोर्ट सीकर, नत्थू सिंह स्टेनो कोर्ट सीकर, घनश्याम कुमावत स्टेनो कोर्ट श्रीमाधोपुर, बंशीधर सैनी स्टेनो कोर्ट सीकर, श्रीमती आशा जैन पीए कोर्ट चूरू, मोहनलाल चेजारा सेवानिवृत वरिष्ठ सहायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे जोशी शोर्टहैण्ड के संचालक लक्ष्मीनारायण चेजारा ने सभी आगन्तुकओं का धन्यवाद किया।