पीएम स्वनिधि योजना के तहत ले सकते है ऋण
सीकर, अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान आजीविका खो चुके रेहड़ी व पटरी दुकानदारों के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 50 हजार रुपये का ऋण मिल सकता है। इस पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है, लेकिन ये आपको पहली बार में नहीं मिलेगा। पहले आपको कारोबार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा, जिसे आप चुका देंगे, तो दूसरी बार में 20,000 रुपये का और तीसरी बार में 50 हजार रुपये का लोन ले सकते हैं।
किसे मिलेगा योजना का लाभ?
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोग जैसे फल-सब्जी विक्रेता, चाय का ठेला लगाने वाले, धोबी, फेरीवाला, मोची और स्ट्रीट फूड लगाने वाले लोग उठा सकते हैं।
लोन के लिए गांरटी की जरूरत नहीं, लेकिन आधार कार्ड होना जरूरी
इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की गांरटी की जरूरत नहीं होती है। लेकिन आपके पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके बाद आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। बैंक में ऋण आवेदन मंजूर होने के बाद राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।