चुरूताजा खबर

अच्छी खबर : 980 किसानों के खेतों में बनेंगे कुंड

चूरू, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चूरू जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के खेतों में 980 कार्य (कुण्ड, टिन शैड व वृक्षारोपण) स्वीकृत किये गये हैं। सीईओ मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि राजस्थान में कुण्ड (टांका निर्माण) से संबंधित कायोर्ं का वर्षा के पानी को एकत्रित किये जाने के लिए उपयोग किया जाता है जो कि स्थानीय लोगों के पीने के पानी की आवश्यकताओं के लिए पूरे वर्षभर काम में आता है। साथ ही व्यक्तिगत वृक्षारोपण के कार्य लाभार्थी अपने खेत में करेगा जिससे किसान को आर्थिक लाभ होगा तथा पर्यावरण व प्रकृति पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button