झुंझुनूताजा खबर

गूगल मीट पर हुई इंस्पायर अवार्ड की सेमिनार में हुई झुंझुनू जिले की सराहना

राज्य स्तरीय सेमिनार का किया आयोजन

झुंझुनू, इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत सत्र 2020- 21 के लिए विद्यार्थियों से नवाचारी आईडियाज आमंत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी सिलसिले में आज गूगल मीट पर एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉ विपिन कुमार डायरेक्टर एन आई एफ अहमदाबाद, डॉक्टर संदीप बंसल डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी(इंस्पायर अवार्ड योजना) दिल्ली, राकेश महेश्वरी साइंटिस्ट एनआईएफ अहमदाबाद ने इंस्पायर अवार्ड के बारे में विस्तार से बताया। राजस्थान के स्टेट नोडल ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा सहायक निदेशक निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर व दुर्गाराम प्रभारी इंस्पायर अवार्ड योजना ने इस सेमिनार में भाग लिया। सेमिनार में राजस्थान के सभी 33 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षिक प्रकोष्ठ तथा प्रभारी लिपिकों ने भाग लिया। सेमिनार के शुरू में ही डायरेक्टर विपिन कुमार ने झुंझुनूं जिले द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा पूरे राजस्थान को झुंझुनू से प्रेरणा लेते हुए तथा इनके सहयोग से आगामी सत्र में काम करने का आह्वान किया। डॉक्टर संदीप बंसल डायरेक्टर विज्ञान एवं तकनीकी विभाग नई दिल्ली ने बताया कि झुन्झुनू ने न केवल पूरे राष्ट्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया बल्कि छात्र-छात्रा अनुपात में भी उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 51{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। स्टेट नोडल ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलों से आव्हान किया कि इस योजना को राजस्थान में सफल बनाने के लिए टीम भावना से प्रयास करें। सेमिनार में झुंझुनूं एडीईओ कमलेश तेतरवाल को विशेष रुप से संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया तथा उनसे यह पूछा गया कि पिछले सत्र में झुन्झुनू ने शानदार व अभूतपूर्व प्रदर्शन किया अतः आप अपनी कार्य योजना के बारे में बताएं। तेतरवाल ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की एक टीम का निर्माण करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, दोनों जिला शिक्षा अधिकारियों एवं सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में सभी संस्था प्रधानों एवं अध्यापकों ने मिलकर काम किया तथा सतत मॉनिटरिंग की गई जिसके परिणामस्वरूप हमें ऐतिहासिक सफलता मिली। तेतरवाल ने बताया कि पिछले वर्ष हमारा लक्ष्य झुंझुनू जिले को राजस्थान में उच्च रैंक प्राप्त करते हुए देश में भी सम्मानजनक स्थान दिलाने का प्रयास था। लेकिन गत वर्ष की सफलता से प्रेरित होकर झुंझुनू जिले का प्रयास रहेगा कि पूरे राजस्थान के सभी जिलों को साथ लेते हुए हम नया लक्ष्य निर्धारित करें तथा केवल झुंझुनू ही नही बल्कि राजस्थान को इंस्पायर अवार्ड योजना में पूरे देश में एक सम्मानजनक स्थान दिलाएं। इस अभियान के लिए झुन्झुनू नेतृत्व करने के लिए तैयार है तथा जहां कहीं भी हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी हम प्रत्येक जिले को सहयोग करते रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार ने आज ही एक पत्र जारी करते हुए सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आग्रह किया है कि इंस्पायर अवार्ड योजना में ब्लॉक स्तरीय दलों का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए जिससे झुंझुनू जिला प्रदेश के हमारे उच्च अधिकारियों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके। उल्लेखनीय है कि योजना में गत वर्ष राज्य में प्रथम व पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए झुन्झुनू ने लगभग 70 लाख की पुरस्कार राशि जीतने में सफलता प्राप्त की थी तथा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन करने की मेजबानी भी जिले को ही मिली थी।

Related Articles

Back to top button