न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनूं , स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई गई। विदित रहे कि श्रावण शुक्ल सप्तमी को तुलसीदास जी की जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि तुलसीदास जी ने अपने साहित्य सृजन से ‘विश्व-बंधुत्व व रामराज्य’ की पहचान कराई। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने भी विचार व्यक्त किये। हिन्दी व्यख्याता डॉ. रिया ने बताया कि तुलसी रामचरितमानस , विनय पत्रिका, हनुमान चालिसा व सुन्दरकांड की चौपाइयां जन-जन की पसंद बन चुकी है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।