चुरूताजा खबरराजनीति

सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए किया अभूतपूर्व कार्य – ओला

सरदारशहर में सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य पश्चात् कृष्णा बस स्टैंड का जिला प्रभारी मंत्राी बृजेंद्र ओला एवं विधायक शर्मा ने किया लोकार्पण

चूरू, राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) तथा जिला प्रभारी मंत्राी बृजेंद्र सिंह ओला एवं विधायक भंवरलाल शर्मा ने शनिवार को जिले के सरदारशहर में कृष्णा बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य पश्चात् लोकार्पण किया।इस मौके पर प्रभारी मंत्राी ओला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहंुमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है तथा प्रत्येक क्षेत्रा में विकास के उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्राी पं. शर्मा के नेतृत्व में सरदारशहर क्षेत्रा में भी सतत विकास कार्य होते जा रहे हैं। उन्होंने शर्मा को सरदारशहर का लौहपुरुष बताते हुए कहा कि इनका राजस्थान की राजनीति में महत्त्वपूर्ण स्थान है तथा इन्होंने सदैव आमजन के हित के लिए काम किया है। ओला ने इस दौरान नगरपालिका द्वारा करवाए गए बस स्टैंड के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बहुत समय पहले उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्राी शीशराम ओला ने इस बस स्टैंड का लोकार्पण किया था। आज उसी बस स्टैंड पर हुए कार्य और अद्यतन स्वरूप का लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिल रहा है, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने सरदारशहर में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी विकासोन्मुखी सोच के कारण शर्मा सात बार यहां के विधायक बने हैं।इस मौके पर प्रभारी मंत्राी ने मुख्यमंत्राी शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार महानरेगा से ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों को रोजगार और सहारा मिला है, गरीब-मजदूर लोगों में मुद्रा की तरलता बढ़ी है, उसी प्रकार शहरी नरेगा योजना भी लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य में 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक नगर परिषद को 6 करोड़ तथा प्रत्येक नगरपालिका को 2 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। यह राशि खर्च हो जाने पर अतिरिक्त राशि आवंटित कर दी जाएगी। इस दौरान प्रभारी मंत्राी ने राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के अध्यक्ष अनिल शर्मा के अनुरोध पर सरदारशहर से प्रतिदिन सुबह छह बजे एयर कंडीशनर वोल्वो बस शुरू करवाने, हनुमानगढ़-बीकानेर रोड पर डिवाइडर बनाने का भरोसा दिलाया और सरदारशहर में उप परिवहन कार्यालय खोलने के अनुरोध पर कहा कि विधायक शर्मा एवं वे मिलकर इस काम के लिए प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्राी एवं क्षेत्राीय विधायक पं. भंवर लाल शर्मा ने कहा कि सरदारशहर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिसकी नीयत अच्छी होती है, उसके काम में बरकत होती है। इसी तर्ज पर सरदारशहर क्षेत्रा में विकास कार्य सदैव चलते रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सरदारशहर में करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पं. भंवर लाल शर्मा ने 1985 से गरीब को गणेश मानकर यहां विकास कार्य करवाए हैं। सरदारशहर में कचरा संग्रहण के लिए स्वायत शासन विभाग द्वारा पांच ऑटो भिजवाए गए हैं तथा भामाशाह विकास मालू द्वारा 5 ऑटों की घोषणा की गई है जो शीघ्र ही नगरपालिका को प्राप्त हो जाएंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने क्षेत्रा में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि प. भंवर लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों की एक मजबूत टीम के सहयोग के कारण कठिन से कठिन विकास कार्य भी संपन्न हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस संचालकों, व्यापारियों, रेहड़ी संचालकों और आमजन की भी जिम्मेदारी है कि बस स्टैंड को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा ने हमेशा अच्छे लोगों को तरजीह दी है। यही वजह है कि वे सात बार विधायक बने। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर सेपरेट ट्रांसफार्मर लगाया गया है ताकि भविष्य में बिजली की किसी प्रकार की समस्या नहीं आए। नगरपालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल ने स्वागत उद्बोधन दिया।

उप प्रधान केसरी चंद शर्मा ने आभार जताया। इस अवसर पर बस स्टैंड के निर्माणकर्ता कृष्ण कुमार श्यामसुखा, ईओ देवीलाल बोचल्या, पार्षद श्रीभगवान सैनी, राजू खोखर सहित बड़ी संख्या में पार्षद, सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आदि जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, आमजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र राजवी और राजेश पारीक ने किया। ट्रंपेट प्लेयर शहजाद ने स्वागत गीत ‘केसरिया बालम आओ नीं…’ की आकर्षक प्रस्तुति दी। बालिकाओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्राी ओला एवं विधायक पं. भंवर लाल शर्मा का 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button