सीकर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील के जीणमाता मंदिर पहुंचकर पूजा—अर्चना कर शीश नवाया। मंदिर पुजारी रामावतार पारासर, अमित पारासर, बजरंग लाल पारासर ने राज्यपाल मिश्र को विधिवत पूजा अर्चना करवाकर जीणमाता का दुपट्टा ओढाकर तथा जीणमाता मंदिर पुजारी परिवार की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र को जीणमाता की प्रतिमा भी भेंट की गई। मंदिर परिसर पहुंचने पर राज्यपाल मिश्र को राजस्थान पुलिस टुकडी ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। इससे पूर्व मंदिर परिसर पहुंचने पर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने राज्यपाल मिश्र की अगवानी की।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड,रींगस उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार,उपवन संरक्षक वीरेन्द्र कृष्णियां, तहसीलदार दांतारामगढ़, दांतारामगढ़ वृताधिकारी जाकीर अख्तर, जीणमाता थानाधिकारी रिया चौधरी, पुलिस उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें।