झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

ग्राम पंचायत को यथावत पंचायत समिति में रखने के लिए सौंपा ज्ञापन

ग्राम डांगर के ग्राम वासियो ने

आज सोमवार को झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन को ग्राम डागर के ग्राम वासियों ने अपनी ग्राम पंचायत लाखू को यथावत पंचायत समिति में रखने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हमारा ग्राम डांगर पंचायत समिति चिड़ावा में आता था लेकिन पूर्व परिसीमन में हमारी ग्राम पंचायत को चिड़ावा से हटाकर सूरजगढ़ पंचायत समिति से जोड़ दिया गया। अब सुनने में आ रहा है कि हमारी ग्राम पंचायत को सिंघाना पंचायत समिति बनाकर उसमें जोड़ा जा रहा है। ग्राम वासियों ने बताया कि चिड़ावा से उनकी दूरी सिर्फ ढाई किलोमीटर है जबकि सूरजगढ़ से ग्राम की दूरी 10 किलोमीटर है और सिंघाना से उनकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर पड़ती है। इसके कारण से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए नई परिसीमन की आड में हमारी ग्राम पंचायत लाखू या जो भी नवसृजित ग्राम पंचायत हो उसको सूरजगढ़ से हटाकर सिंघाना पंचायत समिति के नीचे जोड़ने की फिराक में है। ग्रामीणों ने मांग की है कि हमारी ग्राम पंचायत लाखू या जो भी नवसृजित हो को चिड़ावा में जोड़ा जाये या फिर सूरजगढ़ पंचायत समिति में ही रखा जाए।

Related Articles

Back to top button