आदर्श समाज समिति इंडिया के आह्वान पर
भगीना, आज मंगलवार को आदर्श समाज समिति इंडिया के आह्वान पर ग्राम पंचायत भगीना में विनोद कुमार डॉक्टर व पूर्व सरपंच लीलाराम के नेतृत्व में सैनिटाइजर का छिड़काव किया और कोरोनावायरस से बचाव के लिए पंचायतवासियों को दौ हजार मास्क वितरित किये। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने स्वच्छता की जानकारी देते हुए वैश्विक महामारी कोराना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय बताये। लॉकडाउन के दौरान सभी को सरकार के आदेशों का पालन करने व घरों में रहने की सलाह दी। कोराना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में तेजी से फैल रहा है। इस घातक बीमारी पर जीत दर्ज करने के लिए हमें एक दूसरे से दूर रहना होगा और अपने आप को घरों में बंद रखना होगा। लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों का काम धंधा बंद हो गया है। जिसकी वजह से उनके सामने खाने-पीने की दिक्कत आ गई है। विनोद कुमार डॉक्टर ने कहा कि किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा। जल्दी ही जरूरतमंद लोगों की लिस्ट बनाकर उनको राशन सामग्री के किट भेंट किये जायेंगे। वैसे भी विनोद कुमार की टीम के द्वारा पंचायत में अभावग्रस्त लोगों की मदद की जा रही है। सैनिटाइजर के छिड़काव और मास्क वितरण के समय पूर्व सरपंच लीलाराम, विनोद कुमार डॉक्टर, धर्मपाल गांधी, दलीप छिरूष, सूबेदार हवा सिंह कुलहरी, संजय नारनोलिया, प्रमोद छिरूष, रवि नारनोलिया, मानसिंह, रमेश नानोलिया, महेंद्र छिरूष, शेर सिंह, राकेश नारनोलिया, धनपत बाडेटिया, राजवीर छिरूष, संदीप नारनोलिया, सुनील कुमावत, विजयपाल, महेंद्र बाडेटिया, सीताराम, उम्मेद आदि अन्य लोग मौजूद रहे।