झुंझुनूताजा खबर

ग्राम पंचायतों का लॉटरी ड्रा द्वारा सरपंच पदों के लिए हुआ आरक्षण

झुंझुनू जिले की पंचायत समिति झुंझुनू के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की पंचायत समिति झुंझुनू के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंचों के पदों का आरक्षण लाटरी ड्रा द्वारा बुधवार को किया गया। झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत उदावास में सामान्य वर्ग, हनुमानपुरा में अनुसूचित जाति, कुहाडु में अनुसूचित जाति महिला, प्रतापपुरा में अनुसूचित जाति महिला, चुड़ी चतरपुरा में अनुसूचित जाति महिला, बहादुरवास में अन्य पिछड़ा वर्ग, बिशनपुरा में अनुसूचित जाति, बास नानग में अनुसूचित जाति, देरवाला में महिला, आबुसर में सामान्य, पातुसरी में अनुसूचित जाति महिला, कुलोद कलां में अनुसूचित जाति, भोजासर में सामान्य, सिरियासर कलां में महिला, सीगड़ा में सामान्य, बाकरा में अन्य पिछड़ा वर्ग, नयासर में अन्य पिछड़ा वर्ग, इस्लामपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, कासीमपुरा में सामान्य, मेहरादासी में महिला, वाहीदपुरा में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, भीमसर में सामान्य, भड़ौदा खुर्द मे महिला, लालपुर में सामान्य, बीबासर में महिला, अजाड़ी कलां में सामान्य, जय पहाड़ी में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, शेखसर में महिला, खाजपुर नया में सामान्य, बुडाना में महिला, भारू में सामान्य, इण्डाली में महिला, नुआं में महिला, पुरोहितों की ढ़ाणी में महिला, माखर में अन्य पिछड़ा वर्ग, अजीतगढ़ में महिला, भड़ौदा कलां में महिला, दोरासर में अनुसूचित जनजाति वर्ग का लाटरी ड्रा द्वारा सरपंच पद का निर्धारण किया गया है।

Related Articles

Back to top button