जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने दिए निर्देश
झुंझुनूं, जिले में लोक डाउन की स्थिति में जिले की सभी पंचायती राज संस्थाओं ने आवास हीन, घुमंतू, तथा असहाय लोगों को खाद्यान्न , तथा दवाइयों जैसी आधारभूत आवश्यकताओं की स्थानीय स्तर पर पूर्ति का जिम्मा लिया है। पंचायती राज कर्मचारी संघ के मंत्रालय कर्मचारियों व महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संघ ने अपनी एक दिन की तनख्वाह के साथ ग्राम पंचायत,पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कोष से ऐसे जरूरत मंद लोगों को तत्कालिक सहायता देने का निर्णय किया गया है। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति को 10-10 हजार रुपए तक की राशि का उपयोग स्थानीय जरूरतमंद असहाय लोगों की आधारभूत सुविधाओं के लिए सामग्री खरीद कर देने एवं चिकित्सा कर्मियों और अपने कर्मचारियों के लिए मास्क आदि स्वयं सहायता समूह से खरीदने के निर्देश दिये गये है।