ग्राम करणपुरा में
मंडावरा,[झाबर मल शर्मा] निकटवर्ती ग्राम पंचायत-नृसिंहपुरी के ग्राम करणपुरा में आज मंगलवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर की अंतिम शव यात्रा निकाली गई। यात्रा गांव के मस्तराम जनरल स्टोर के सामने से शुरू हुई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए मोक्ष घाट पहुंची। जहां मोर को विधि-विधान से दफनाया गया। युवाओं ने भी हाथ मे तिरंगा लेते हुए शव यात्रा में देशभक्ति नारों के साथ राष्ट्र पक्षी मोर को सम्मानपूर्ण अंतिम विदाई दी। ग्राम के पूरण सैनी ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब मोर पेड़ पर बैठा हुआ था। अचानक पास में ही जा रही 11 केवी लाइन का करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रामवासीयो ने पूर्व सरपंच गोपाल सैनी को घटना के बारे में जानकारी दी गोपाल सैनी ने तुरंत मोके पर जाकर जायजा लिया तथा मौके पर नीमकाथाना के वनपाल रामसिंह को फोन पर मृतक मोर के बारे में बताया। वनपाल ने ग्रामीणों को दफनाने के लिए कह दिया था। इस अवसर पर नृसिंहपुरी सरपंच प्रतिनिधि राजू पालीवाल, नेता श्रीराम सैनी, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित पूरण सैनी, कजोड़मल कम्पाउडर, फौजी भानाराम सैनी, जागीरदार भोमराज सैनी, ओमप्रकाश सैनी, योग शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोकुल सैनी, महेंद्र सैनी, दिनेश सैनी, मनोज सैनी, रमेश सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।