एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सूरजगढ़, [के के गाँधी ] सीकर लोहारू हाइवे पर बनने वाले नए टोल बूथ का ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पहले से बना हुआ टोल बूथ स्कूल से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है अब कम्पनी स्कूल के सामने ही नए टोल बूथ का निर्माण कर रही है जिससे होने वाले ध्वनी प्रदुषण से बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी वहीं बच्चों का स्कूल में आने में भी परेशानी होगी। बुधवार को ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के सामने बनने वाले टोल बुथ से होने वाले नुकसान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर टोल बूथ की जगह बदलने की सिफारिस की। इस मौके पर युवा नेता बलवान सिंह, प्राचार्य प्रकाश सिंह मान, विद्याधर कोठारी, शिवलाल सांगवान, चतर सिंह, पूर्व सरपंच सत्यवीर सिंह डैला, राजपाल, महासिंह, दरिया सिंह, राज कुमार, सुशील, महावीर, पितराम, बलबीर, रामनिवास, विनोद कोठारी, कर्णसिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।