झुंझुनूताजा खबर

मेंघवंशीय समाज का महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह 5 नवंबर को

झुंझुनू, मेंघवंशीय समाज चेतना संस्थान शाखा झुन्झनू की आवश्यक बैठक आज अंबेडकर पार्क झुंझुनू में संस्थान के सक्रिय सदस्य लीलाधर चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया एवम् मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि बैठक में संस्थान के पदाधिकारियों एवं समाज के प्रबुधजनों ने विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनू का बीएल चिरानियां को स्मृति में 20वां वार्षिक महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 5 नवंबर को अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में धूमधाम से मनाया जाएगा। तथा समाज में फैली विभिन्न कुरुतियों को छोड़ने की शपथ वार्षिक समारोह में ली जाएगी। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान हर वर्ष जिले की अनुसूचित जाति की प्रतिभाएं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में तथा सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है उन प्रतिभाओं के सम्मान में संस्थान सम्मान समारोह का आयोजन करती है। समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने सत्र 2022–23 में दसवीं, बाहरवीं में 75 प्रतिशत अंक व बीए,एमए,बीएससी एमएससी सहित किसी भी डिग्री में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो,नीट,आईआईटी,राजकीय सेवा में चयन होने वाले समाज के बच्चों सहित जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए हैं उनको संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समाज के प्रतिभागी अपने प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी सहित अपनी समस्त जानकारी 20 अक्टूबर तक जिला व ब्लाक कार्यकारिणी के पास जमा करवा दें। आज की बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रांतीय संयोजक रामेश्वर लाल कल्याण,लीलाधर चौहान हांसलसर तथा राजेश बजाड़ ने संस्था को इक्कीस इक्कीस हजार रुपए का सहयोग किया। महावीर प्रसाद को मंडावा ब्लॉक का संयोजक बनाया।

बैठक में प्रांतीय संयोजक रामेश्वर कल्याण,रामनिवास भूरिया,लीलाधर चौहान,प्रोफेसर जयलाल सिंह सिरोवा,कप्तान भाताराम, भागीरथ नेमीवाल,डॉक्टर निमिष नेमिवाल,सीताराम बास बुडाना,राजेश हरिपुरा,महेश मेघवाल जसरापुर,सीताराम घोटाड,मुकेश कुमार ढेबाना,टेकचंद भाटिया,रामेश्वर दयाल कॉपर,सत्यवीर काला,सूबेदार महावीर सिंह,सत्यनारायण गर्वा,जोरावर सिंह मेघ, शिवप्रसाद महरिया,विद्याधर भीमसर,मदनलाल गुडेसर अलसीसर,राजेश बजाड,दिलीप सिंह भूरिया, हरिराम पिपरालिया,रामकुमार रागेरा,सुरेंद्र सिंह कड़वासरा,देशराज,मोहनलाल मेघवाल,रामप्रसाद आल्हा, सुरेंद्र सुडा,महावीर प्रसाद,एडवोकेट सीताराम सेवदा,नंदलाल वर्मा,हरफूल सिंह घोटड,बजरंग लाल जाखड़,गूगनराम नारनोलिया सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button