ताजा खबरसीकर

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ भव्य आगाज

युवा महोत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभाओं का निखारने का मिलेगा अवसर- युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा

युवा महोत्सव में प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर स्वावलम्बी बनाना है – बीसूका जिला उपाध्यक्ष गिठाला

सीकर जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन गुरूवार को मुख्य अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला के सानिध्य में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ। जिसमें सीकर के 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवाओं ने 30 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिला कॉलेज की छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार युवा को अपनी प्रतिभाओं को निखारने अवसर देने व राजस्थानी संस्कृति के संर्वधन के लिए प्रदेशभर के सभी जिलों में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 — 4 अगस्त तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की विलुप्त होती राजस्थान की संस्कृति व कलाओं का संरक्षण कर युवाओं का सर्वागींण विकास करना है।

अध्यक्ष लांबा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं के सर्वागींण विकास के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार ली जाने वाली रजिस्ट्रेशन फीस को पूर्णतया हटाकर अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लागू किया है। उन्होंने बताया कि अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत निम्न आय वर्ग के 30 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है।

बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर में हर वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनका चहुंमुखी विकास किया है। युवा महोत्सव का मुख्य उद्धेश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर स्वावलम्बी बनाना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे युवा महोत्सव में कला, संस्कृति का आदान-प्रदान होगा तथा युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।

युवा महोसत्व को सबोधित करते हुए जिला समन्यवक गोविन्द पटेल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और युवा बोर्ड के चेयरमैन सीताराम लांबा ने युवाओं को इस आयोजन के माध्यम से एक बड़ा मंच दिया है। युवा इस मंच पर अपना हुनर दिखाये तथा अपने सपनों को उड़ान दे। इस दौरान युवा महोत्सव का मंच संचालन अनिता आर्य और राजवीर सिंह शेखावत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लालचंद, डीईओ सेकेंडरी शीशराम कुलहरी, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग राकेश गढ़वाल, एपीसी विक्रम सिंह शेखावत बीसूका सदस्य प्रेमचन्द सैनी,राजेश सैनी, मोहर सिंह गोड, राजकुमार जाखड़, सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button