बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 14 व 17 वर्षीय एवं 19 वर्षीय विजेता खिलाड़ियों का संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी ने भव्य स्वागत किया। योग प्रशिक्षक मनोज कुमार योगाचार्य ने बताया 14 वर्षीय जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता शहीद रामनिवास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेसुसर में संपन्न हुई जिसमें स्कूल की जिया, विवेक,आयुष,पुष्पेंद्र,हैप्पी तनिस,कौशल एवं पीयूष को गोल्ड मेडल तथा चिंकल,दिव्या यशु,भारती,गुनगुन को कांस्य मेडल मिले। 19 वर्षीय छात्र हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ज्योति विद्यापीठ स्कूल एवं सेठ घनश्याम दास आनंदीलाल रुंगटा स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ज्योति विद्यापीठ स्कूल की टीम 8-1 से विजेता रही। टीम के खिलाड़ी मनदीप,भूपेंद्र,जयकुमार,हिमांशु शेखावत परवेज,निशांत,जयगोविंद, अल्ताफ खान, हिमांशु सैनी,गौरव,अमन पठान,नमन,हर्ष,परवेज,उपराज एवं पुलकित को गोल्ड मेडल मिला।
टीम के खिलाड़ी अल्ताफ खान को सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट अवार्ड हिमांशु सैनी को सर्वश्रेष्ठ फाइनल खिलाड़ी अवार्ड तथा जय गोविंद को सर्वश्रेष्ठ सेमीफाइनल खिलाड़ी अवार्ड मिला। 14 वर्षीय छात्र हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ज्योति विद्यापीठ स्कूल ने डालमिया विद्या मंदिर चिडावा स्कूल को 4-0 से हराया तथा 14 वर्षीय छात्रा हॉकी प्रतियोगिता में ज्योति विद्यापीठ स्कूल की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,नरहड़ की टीम को 2-0 से हराया खेल प्रभारी मनीष धाभाई ने बताया की 14 वर्षीय छात्र-छात्रा हॉकी में स्कूल के कुल 22 खिलाड़ी तथा 19 वर्षीय छात्र हॉकी प्रतियोगिता में कुल 8 खिलाड़ी स्टेट के लिए चयनित हुए। संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया की सभी चार प्रतियोगिताओं में कूल 44 खिलाड़ी स्टेट के लिए चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया खुशी के इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।