संतुलन बिगड़ने से भालेरी के पास हादसा
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] ननिहाल से पोते को लेने आए दादा की कार मंगलवार को भालेरी के पास संतुलन बिगड़ने से पलट गई। हादसे में कार में सवार दादा की मौत हो गई। वहीं, कार ड्राइवर और तीन वर्षीय पोता गंभीर घायल हो गया। भालेरी थानाधिकारी जगदीश चंद्र ने दोनों घायलों को भालेरी पीएचसी पहुंचाया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, दादा के शव को तारानगर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
डीबी अस्पताल में देपालसर निवासी महिला ने बताया कि नोहर भावलदेसर निवासी मुखराम (50) मंगलवार सुबह भावलदेसर से देपालसर अपने तीन वर्षीय पोते भावेश को लेने आए थे। उनके साथ पतराम (40) भी आया था। मुखराम अपने गांव से ही गाड़ी लेकर आए थे। रिश्तेदारों को खाना खिलाकर मंगलवार दोपहर रवाना किया था। भालेरी रोड़ पर गांव कोहीणा और गलगटिया के पास कार संतुलन बिगड़ने से पलट गई। कार को पतराम चला रहा था।सूचना पर पहुंची भालेरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पतराम और भावेश को भालेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में देपालसर निवासी महिला ने बताया- उसकी बेटी के ऑपरेशन से लड़की हुई थी। इसलिए परिवार सहित वह उससे मिलने गई थी।वहां दोहिता भावेश साथ में देपालसर आने का जिद करने लगा। इसलिए सोमवार शाम भावेश को लेकर देपालसर आ गए। मगर रात के समय भावेश रोने लगा और गांव वापस जाने की जिद करने लगा। इसलिए मंगलवार को मुखराम भावेश को लेने के लिए देपालसर आए थे। वापिस गांव जाते समय यह हादसा हो गया।