झुंझुनू, लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में मंगलवार को प्रातः 9.30 बजे प्रांत 3233E1 के प्रांतपाल ओपी गग्गड के नेतृत्व में सद्भावना कार रैली के चुरू से बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल झुंझुनू में पहुंचने पर लायंस क्लब झुंझुनू, लायंस क्लब चुरु एवं लायंस क्लब झुंझुनू गौरव के सदस्यों ने कार्यक्रम संयोजक योगेश खंडेलिया के संयोजन में शानदार स्वागत अभिनंदन किया। प्रांतपाल ओपी गग्गड, पूर्व प्रांतपाल प्रभा सिंघी, एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, रीजन चेयरमैन सुनील रंजन टकनेत चूरू एवं हेमेंद्र तिवारी ग्वालियर सहित अन्य सदस्यों ने डॉक्टर जैसी जैन के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा क्लब सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन माल्यार्पण के साथ किया। इस अवसर पर भागलपुर से आए पूर्व प्रांत पाल कुंज बिहारी झुझुनवाला का भी स्वागत किया गया एवं उन्होंने प्रांत पाल को अपने प्रांत की पीन भैंट की।
इस अवसर पर स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास एवं जॉन चैयरमेन डॉक्टर एन एस नरूका द्वारा प्रांत पाल का साफा औढाकर अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर डीएन तुलस्यान द्वारा किया गया। कार्यक्रम को प्रांतपाल ओपी गग्गड, पूर्व प्रांतपाल प्रभा सिंघी, एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल एवं कुंज बिहारी झुझुनवाला ने संबोधित करते हुए कार रैली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की 9 सितंबर को जयपुर से प्रारंभ होकर 17 सितंबर को गवालियर पहुंचेगी।
कार रैली पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनू से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई जिसमें चुना चौक रानी सती रोड पर चुना चौक विकास समिति एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, छावनी बाजार पर योगेश बुक डिपो एवं श्री गल्ला व्यापार संघ, तुलस्यान फार्मा, प्रमोद तुलस्यान प्रतिष्ठान, वरदान मेडिजन डॉक्टर जेन्स क्लिनिक, जीबी मोदी स्कूल, मोदी ट्रेडर्स पर सुरेश मोदी, स्टेशन रोड स्थित डॉक्टर एनएस नरूका अस्पताल, बीडीके अस्पताल, नगर पालिका के सामने अनिल एजेंसीज एवं गीतांजलि ज्वेलर्स पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात पीरू सिंह सर्किल पर शहीद मेजर हवलदार पीरू सिंह जी की प्रतिमा पर प्रांतपाल सहित अन्य जन ने श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पश्चात डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़ एवं क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा ने प्रांतपाल को शहीद पीरू सिंह जी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सद्भावना कार रैली झुंझुनू पीरू सिंह सर्किल से सीकर के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष एमजेएफ अमरनाथ जांगिड़, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा, पूर्व प्रांतपाल श्रवण केजडीवाल, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, संयोजक योगेश खंडेलिया, डॉ डीएन तुलस्यान, उपाध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, डॉक्टर देवेंद्र शेखावत, जॉन चैयरमैन डॉक्टर एनएस नरूका, डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, एमजेएफ मनोज सिंह टीकेएन, रतनलाल शर्मा, ओमप्रकाश जांगिड़, महिपाल सिंह, श्रीमती शकुंतला पुरोहित, विनीता शर्मा , श्याम सुंदर जालान नुवांवाला, सुरेंद्र केडिया डॉ मुकेश न्यौला, कैलाश चंद्र टेलर, लायंस क्लब झुंझुनू गौरव के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जांगिड़, सचिव नेकीराम धुपिया, कोषाध्यक्ष बालकिशन भुकानिया, पूरणमल सैनी, लायंस क्लब चूरू के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खत्री, सचिव ताराचंद, पूर्व अध्यक्ष आरसी राजोतिया सहित बड़ी संख्या में क्लब पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। एमजेएफ मनोज सिंह टीकेएन फायर एंड सेफ्टी संस्थान एवं उनके स्टाफ का रैली की सफलता में विशेष सहयोग रहा।