विधिक सेवा सप्ताह 3 से 9 नवम्बर
चूरू, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान की अध्यक्षता में रविवार को एडीआर सेन्टर चूरू में 3 से 9 नवम्बर तक आयोजित विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खान ने कहा कि प्राधिकरण समाज में कमजोर वर्गों के प्रति करूणा, संवेदना एवं सेवाभावना के साथ प्रतिबद्धता से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, कमजोर एवं पात्र व्यक्तियों को अधिकाधिक लाभ मिले, इसी सेवा भावना से जिले में प्राधिकरण प्रयासरत है। उन्होंने विधिक सेवाओं की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुये समाज के गरीब, अनपढ़ एवं पिछड़े व्यक्तियाें को लाभान्वित करने का आह्वान किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया ने विधिक सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। वर्ष 2019 में किये गये कार्यों तथा बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी बुराईयों के दुष्परिणामों की जानकारी दी। उपखण्ड अधिकारी अर्पिता सोनी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुये इन योजनाओं को समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की तथा विधिक सेवा सप्ताह के दौरान सम्पन्न सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से किये जाने का आह्वान किया गया। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार सैनी ने प्राधिकरण के कार्यों की सराहना करते हुये संवैधानिक प्रावधानों पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान नालसा का थीम सॉंग संकल्प गीत को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया गया तथा विधिक सेवा सप्ताह के पोस्टर/पैम्पलेट्स का विमोचन किया गया। न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा विधिक जागरूकता के विस्तार हेतु विद्यालयी छात्र/छात्राओं, स्काउट गाईड्स, एनसीसी कैडेट्स एवं रा.ग्रा.आ.वि.प.ई की महिलाओं तथा नर्सिंग छात्राओं की बैनर्स, पोस्टर्स के साथ विशाल विधिक रैली को हरी झण्डी दी गई जो ए.डी.आर. से प्रारम्भ होकर इन्द्रमणी पार्क तक आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन, प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति के सदस्य, अधिवक्तागण, शिक्षा विभाग, पीएलवी, न्यायिक कर्मचारीगण, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।