अभिरूचि सीखने के लिये उमड़ी भीड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक वि़ालय झुंझुनूं में किया गया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में पहले दिन ही प्रवेश लेने वालो की भीड़ उमड़ी जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ महिलाओं ने भी सीखने के लिये उत्साह दिखाया। शिविर 11 मई से शुरू होकर 15 जून तक प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक चलेगा जिसमें कम्प्यूटर, सिलाई, नृत्य, पेंटिग, मेहन्दी, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद शिविर समाप्ति पर कार्य दक्षता प्रमाण पत्र दिया जायेगा। सी.ओ. कालावत के अनुसार शिविर में मनोरजंन के लिये किम गेम, गरम आलू, वाइड गेम, पूंछ उखाड़, पूसी बिल्ली, चोर सिपाही, लंगड़ी, बोरा कूद, भैंसा कूद, म्यूजिक चेयर, जलेबी खाओ जैसे आकर्षक एवं मनमोहक खेल भी आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा आत्मरक्षा, योगा, प्राणायाम, मार्शलआर्ट, बी.पी. सिक्स, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कालावत ने बताया कि शिविर को प्रभावी बनाने के लिये जयपुर से जय राठौड़ ब्यूटी पार्लर, गुजरात से जाहिदा प्रवीण सिलाई, हास्य कलाकार एवं नृत्य विशेषज्ञ विकास गुर्जर, राजस्थानी नृत्य विशेषज्ञ बनारसी देवी, सूचना प्रौधोगिकी विशेषज्ञ मुकेश कुमार द्वारा कम्प्यूटर, मार्शल आर्ट एवं जूड़ो कराटे एक्सपर्ट ताराचंद यादव, पंजीकरण प्रभारी जसवंत सिंह मीणा, प्रताप सिंह, साज सज्जा विशेषज्ञ नवीता देवी सहित अनेक दक्ष प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सी.ओ. सुभिता गिल ने शहर के प्रबुद्धजनों से आह्वान किया है कि अपने बालक-बालिकाओ एवं महिलाओं को इस प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत करावें।