थानाधिकारी हरदयाल सिंह की अध्य्क्षता में
गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] गुढ़ा गौड़जी थाने में आज सीएलजी की मीटिंग थानाधिकारी हरदयाल सिंह की अध्य्क्षता में आयोजित की गई। मीटिंग मे मौजूद व्यापारी लोगो ने अपनी समस्याओ के बारे मे बताया कि नेशनल हाईवे 37 सड़क जो गुढ़ा से होते हुए गुजरती है उस पर अतिक्रमण किया जा रहा है स्कूल, कॉलेज व व्यापारी संघ द्वारा जितने भी फ्लेक्स, पोस्टर डिवाइडर पर लगाए जाते हैं उन को हटाया जाए। स्कूल व कॉलेज की बसों में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए जितने भी बस ड्राइवर रखे जाते हैं उनका संस्था प्रधान के पास आईडी प्रूफ होना चाहिए। संस्था प्रधानों को यह मालूम होना चाहिए कि ड्राइवर के खिलाफ कहीं कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है। सीएलजी की मीटिंग में मुख्य मुद्दा यह रखा गया की गुढ़ा गोड़जी में जितने भी फास्ट फूड व होटल चलाए जाते हैं उन पर खासतौर से निगरानी रखनी चाहिए। कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राएं जहां भी होटलों में रुके तो होटल मालिक के पास उनका आईडी प्रूफ होना चाहिए। साथ ही संस्था संचालकों को यह मालूम होना चाहिए कि अपनी संस्था के बच्चे घर से शहर आने के बाद फास्ट फूड या होटलों में कहां कहां जाते हैं थाना प्रभारी को विशेष तौर से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह भी लोगो ने किया। वही थानाधिकारी का कहना है कि सड़क किनारे जो भी अतिक्रमण किया जाता है उसको हटाया जाएगा। लोहारों के चौक में जो सब्जी मंडी लगाई जाती है उसके लिए कोई निर्धारित स्थान की व्यवस्था की जाएगी व समय-समय होटल वह फास्ट फूड स्थलों को चेक किया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले गाड़ी चालकों व देर रात्रि तक शराब ठेके खुले रखने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।