कोरोना वायरस को लेकर
गुढ़ा गौड़जी, [संदीप चौधरी ] कस्बे में पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा झुंझुनू के आदेशानुसार नवलगढ़ सीआई महावीर सिंह राठौड़ व गुढ़ा एस आई मय स्टाफ और थाना गुढ़ा गौड़जी मे झुंझुनू से आए हुए स्टाफ के द्वारा कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जारी लोकडाउन के संबंध में आमजन को हिदायत दी गई तथा कस्बा गुढ़ा गौड़जी में एक डेढ़ घंटे तक फ्लैग मार्च किया गया। फालतू घूमने वाले लोगों को समझाइश की गई। जगह-जगह स्टॉपेज करके घूमने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय व उनके लक्षण बताए गए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व राज्य सरकार व जिला कलेक्टर झुंझुनू के निर्देश अनुसार पूरे जिले में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। जिसमें लोगों को यह हिदायत दी गई कि अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है। राशन का सामान लेने के लिए कोई भी घर का एक सदस्य जाकर सामान ला सकता है।