लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि राजकीय कल्याण महिला महाविद्यालय सीकर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रवि द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को प्राचीन भारत के इतिहास के पुरातात्विक स्त्रोतों पर व्याख्यान दिया गया, जिसमें साहित्यिक, पुरातात्विक , विदेशी स्त्रोतों पर विस्तृत चर्चा की गई। छात्र छात्राओं से व्याख्यान के अंत में विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा, जिसमें सभी विद्यार्थियों के विषय से संबंधित प्रश्नों का जवाब देकर विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के इतिहास विषय के सहायक आचार्य अखिलेश त्रिपाठी सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।