ताजा खबरनीमकाथाना

ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों को मिटिंग में दिये दिशा-निर्देश

Avertisement

उदयपुरवाटी बीडीओ सुनिता कुमावत ने पंचायत समिति सभागार में ली मिटिंग

उदयपुरवाटी, कस्बे में स्थित पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनिता कुमावत ने ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहयकों की मिटिंग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुये शेष कार्यो को पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। मनरेगा योजना के स्वीकृत कार्य पूर्ण करवाये, स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को समय पर पूरा करवाये, ग्राम पंचायतों में ट्रांई साईकिल, कचरा पात्र, कम्पोस्ट पीट बनाना, भीषण गर्मी को देखते हुए मनरेगा श्रमिकों के लिए छाया व पानी की व्यवस्था करना, पशुओं के लिए सार्वजनिक खेलियो में पानी भरवाना एवं पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के निेर्देश दिये। वही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करवाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी नागरमल सैनी, विश्वनाथ खटीक, सहायक अभियंता लालचंद कनवा, सहायक विकास अधिकारी चंद्रपाल सिंह, शंकर सोनी, सुभाष सोनी, सुभाष स्वामी, नरेंद्र सिंह शेखावत, लेखा सहायक राजेश सोनी, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मैना जैफ, सूमन चौधरी, मधु मीणा, रेणू देवी, निशा सैनी, सबीना बानो, गोवर्धन सैनी, अमरचंद, शिशराम गुर्जर, सांवरमल कुड़ी, विक्रम सिंह, लालंचद चौहान, विजय कुमार शर्मा, अतुल शर्मा, योगेश कुमार सैनी, रामावतार खैरावा, अशोक कुमार, नरेश कुमार मीणा, सुनिल सिंह, विजय गजराज, रामनिवास मूण्ड, उपेन्द्र शर्मा, लेखराज चौधरी, प्रकाश चंद, विजयपाल, भगवान सहाय, जगदीश प्रसाद यादव, संजू शर्मा सहित ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button