ताजा खबरसीकर

गल्फ में कोरोना के डर से हर दिन शारीरिक जांच

कानून व्यवस्था द्वारा कोरोना से बचने की दी जा रही है जानकारियां

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी ] गल्फ में दांतारामगढ़ क्षेत्र के काफी संख्या में लोग रहते है। कोरोना की वजह से बहुत ही सुरक्षा से रात दिन काम कर रहे है।कोरोना के बारे में दुबई में रहने वाले दांतारामगढ़ के दीपक कुमावत ने बताया की यहा पर ऐसी कोई परेशानी वाली बात नही है। कामगारों के लिए काम पर हर दिन सुबह प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना के लिए शारीरिक जाँच करने के बाद ही कार्य स्थल पर भेजा जाता है और जरूरत के अनुसार यहाँ की कानून व्यवस्था द्वारा कोरोना से बचने की जानकारियां भी दी जा रही है यहाँ तक कि नमाज, बडे  मॉल, रेस्टोरेंट,पार्क, समुद्र किनारे, कुछ देशों की फ्लाइट सभी देशों के  नये वीसा भी बंद कर दिये गये है । बहरीन में  ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले चंदेलिकाबास के महेंद्र कुमार चंदेलिया ने बताया की बहरीन में सुबह काम पर जाते समय सभी वर्करो की जांच होती है और सेनिटाइजर से हाथ धोने के बाद ही कार्य स्थल पर भेजा जाता है। बडे मार्केट व स्कूल कांलेज व भीड वाले स्थान बंद है। कुवैत में रहने वाले दांता के प्रभूदयाल सैनी ने बताया की कोरोना की वजह से भारत कुवैत की सभी फ्लाइटे बंद है अभी भारत आना मुश्किल है ,रोज सुबह जांच होने के बाद ही  कार्यस्थल पर भेजा जाता है ,वर्करो को सेफ्टी की सभी जरूरत की सामग्री हर दिन मिलती है । गल्फ के अन्य देश कतर ,सोदिया अरब, मस्कट, में एक जैसे ही हाल है अगर कोरोना जल्दी खत्म नही होगा तो गल्फ में रहने वाले लोगों को खाने पिने के सामान की कमी आ सकती है क्योंकि इन दिनों प्राय सभी देशों से वाणिज्य का आदान प्रदान कम हो गया है ।

Related Articles

Back to top button