लाम्बा कोचिंग में
झुंझुनूं, जिला मुख्यालय स्थित लाम्बा कोचिंग में गुरू नानक देव का 550 वा प्रकाश पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद टेकचन्द शर्मा ने की। कार्यक्रम में संस्था निदेशक शुभकरण लाम्बा, मैनेजिंग डायरेक्टर चन्द्रप्रकाश शास्त्री, प्रो. रवीन्द्र भास्कर, प्रो. अनिल कुलहरी, प्रो. रमेश सैनी, सुरेन्द्र सोहु, प्रमोद पुनियां, नरेन्द्र जाखड़, भगतसिंह कोचिंग के निदेशक राजेन्द्र मील एवं सेना भर्ती अभ्यर्थियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। निदेशक शुभकरण लाम्बा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरू नानक देव सिर्फ सिख पंथ के ही नहीं बल्कि भारत सहित विश्व की धरोहर हैं। उनके जीवन दर्शन को आत्मसात कर हम एक स्वस्थ और सौहार्दपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं उन्होंने आगे बोलते हुये कहा कि यदि हम गुरू नानक देव सरीखे संतों का मार्गदर्शन पुरी तरह से ले लेते तो भारत कभी गुलाम नहीं होता और न ही समाज में कुरीतियां होती न ही ऊंच-नीच का भेदभाव होता बल्कि समाज में समरसता होती अत: भारत हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार होता। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी नानक की जीवनी पर प्रकाश डाला।