पहली बार झुंझुनूं से अण्डर 500 रैंक
मोदी रोड़ स्थित ज्ञानकुटीर कोचिंग संस्थान ने इस वर्ष नीट 2019 के परिणामों में रिकॉर्ड सफलता अर्जित कर झुंझुनूं से ऑल इंडिया 238 वीं रैंक देकर यह सिद्ध कर दिया है कि अब घर में रहकर भी टॉप ऑल इंडिया रैंक अर्जित की जा सकती है। 5 मई, 2019 को आयोजित मेडिकल ऐंट्रेन्स नीट परीक्षा का परिणाम 5 जून को घोषित किया जिसमें ज्ञानकुटीर 34 में से 7 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया टॉप रैंक अर्जित की है तथा 31 विद्यार्थियों ने एम सी सी (मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी)काउंसिलिंग के लिए चलिफाई किया है। जानकारी देते हुए ज्ञानकुटीर के चीफ मेण्टर एवं एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 वीं की छात्रा शशि कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक 238, राहुल ने 589, उत्कर्ष ने 1748, निशा ने 2336, तनिषा ने 4811, हिमांशु ने 7947 व पूजा ने 14477 रैंक अर्जित कर ज्ञानकुटीर एवं जिले का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा में ज्ञानकुटीर के विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता से प्रफुल्लित जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नि:संदेह झुंझुनूं जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर की इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में झुंझुनूं से बच्चे ऑल इंडिया टॉप रैंक लेकर आ रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं टीम ज्ञानकुटीर को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। परिणाम घोषित होते ही ज्ञानकुटीर में हर्ष का वातावरण बन गया वह समस्त फैकल्टिज ने विद्यार्थियों के साथ इस अभूतपूर्व परिणाम का उत्सव मनाया। इस अवसर पर ज्ञानकुटीर सीईओ श्याम सुन्दर शर्मा ने विद्यार्थियों एवं फैकल्टिज को मिठाई खिलाकर इस शानदार सफलता का जश्र मनाया। इस अवसर पर मैनेजिंग डाईरेक्टर नीरजा मोदी, इग्जीक्यूटिव डाईरेक्टर आशुतोष मोदी, इन्फ्रा. एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी, जीवेम छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, ज्ञानकुटीर फैकल्टिज एवं झुंझुनूं विद्यालयों के प्रधानाचार्य डॉ रविशंकर शर्मा, सुनीता मिश्रा, सोमेश भारद्वाज, मीनाक्षी शर्मा उपस्थित थे।